Bing AI Image Generator Free से आज हम आपको इंस्टाग्राम के लिए फोटो बनाना सिखाएंगे कि कैसे आप बिंग इमेज क्रिएटर ऐप का प्रयोग करके 3D फोटो बना सकते हो। आपको पता है ज्यादातर लोग bing Image Creator free का प्रयोग करके अपने सोशल मीडिया में पोस्ट बना रहे है कुछ लोग dp लगा रहे जो लोगो को पसंद आ रही है। इसलिए हमने सोचा आपके लिए हम भी एक ऐसा आर्टिकल बनाए जिसमे आप बिंग एआई टूल से जुड़ी सारी जानकारी पा सको आपको किसी दूसरी जगह न भटकना पड़े।
Instagram में आप स्टेटस और dp में दो जगह फोटो का प्रयोग कर सकते हो। इसलिए आपको ऐसी फोटो जेनरेट करनी है जो दिखने में cool नजर आए। इसके लिए हमने कुछ prompt भी सोच रखे है। जिसके माध्यम से आप Bing AI Image Generator Free photo का प्रयोग कर पाओगे। और इमेज बना सकते हो। आप Bing AI Image Generator Free instagram का प्रयोग करने के लिए आपको दो तरह की ऐप की जरूरत पड़ने वाली है। जो हम आपको नीचे बताएंगे इसलिए अंत तक आप हमारे साथ जुड़े रहे।
Bing AI Image Generator Free से instagram के लिए फोटो कैसे बनाए ?
- सबसे पहले आपको माइक्रोसाफ्ट का bing image generator डाउनलोड कर लेना है जो आपको प्लेस्टोर में आसानी से मिल जायेगा।
- जब qbing ai डाउनलोड हो जाए तो आपको outlook की email id को डालना है ताकि आप इसमें लॉगिन हो जाओ। आप चाहो तो ईमेल आईडी को बना सकते हो।
- जब आप bing ai image generator को डाउनलोड कर लोगे और इसमें लॉगिन हो जाओगे तो आपको bing ai image creator का विकल्प नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इसमें क्लिक करते ही आप देखोगे कि आपको prompt डालने को कहा जाएगा आप इसमें एक अच्छा सा prompt डाले आप नीचे दिए गए prompt को copy करके इसमें पेस्ट कर सकते है।
- इसके बाद bing image generator instagram की आपको 4 फोटो जेनरेट करके दे देगा।
Read this article:- Bing Image Generator से what’s App के लिए DP बनाए 100% Free
Bing image generator instagram free
Bing photo generator में आपको instagram image जेनरेट करने के कोई भी रुपए नही देने होंगे। आपको बिंग इमेज का फ्री में प्रयोग करने का मौका मिल जाएगा। आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हो। क्योंकि इसमें bing AI free credit मिलते है। जिससे आप फ्री में इसका प्रयोग कर पाओगे।
Read this article:- Women’s day AI Image : महिला दिवस के लिए Bing Image Creator App से Best Ai Generated Photo बनाए [8 march 2024]
Bing AI Image Generator Free instagram photo use
आप bing Ai द्वारा जेनरेट फोटो का हर एक सोशल मीडिया में पर्सनल तौर पर यूज कर सकते हो। पर हां आप इसका commercial use नही कर सकते हो। इसलिए आपको पर्सनल यूज करना है न कि किसी बिजनेस के प्रमोशन में इन फोटो का प्रयोग करना है।
Read this article:- Bing Ai Image Generator से बनाए सोशल मीडिया की Free 3D Real Photo मात्र 5 से 10 सेकंड में
Bing AI Image Generator Free instagram photo face swap
अगर आप bing ai image creator द्वारा बनी इमेज का face swap करना चाहते हो तो आपको remaker ai का प्रयोग करना होगा। Remaker ai एक फेस स्वैप वेबसाइट है जिसमे फोटो और वीडियो में फेस स्वैप कर सकते है।
तो सबसे पहले आपको remaker ai वेबसाइट पर जाना है और उसमे लॉगिन होना है फिर आपको face swap के विकल्प पर क्लिक करके इमेज को अपलोड करना है। जिसके बाद बिग इमेज द्वारा बनी इमेज का फेस swap हो जायेगा। आप bing image ai द्वारा बनी इमेज को अपलोड करने के बाद अपनी इमेज अपलोड करना न भूले तभी आपकी बिग एआई फोटो क्रिएटर इमेज का फेस स्वैप होगा।
Bing AI Image Generator Free instagram prompt
create a Instagram profile on glass id card on a black desk displaying Instagram logo and realistic profile photo of a teenage girl in circle and “dopt” and “ai” followers are written in bold fonts under the profile photo, the Instagram card edges glowing in yellow color.
आप ऊपर दिए गए bing ai image prompt को कॉपी कर सकते हो और dopt की जगह आप अपना नाम लिख सकते हो। आप चाहो तो instagram की जगह किसी अन्य सोशल मीडिया जैसे whats app या किसी अन्य का नाम लिख सकते हो।
निष्कर्ष
आज हमने bing image generator instagram के बारे में जाना कल हम आपको bing image generator snapchat के बारे में बताएंगे। अगर आप कोई prompt देना चाहते हो तो से सकते हो।