Cge News in Hindi : वित्त मंत्रालय ने अभी हाल ही में फैसला लिया है कि मार्च के महीने से केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी और पेंशन लेने वाले कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए मिलने लगेगा। 2 अप्रैल से सभी कर्मचारियों को वेतन के साथ डीए मिलना प्राप्त हो जायेगा पर बढ़े हुए 50 फीसदी डीए को मूल वेतन में मर्ज किया जायेगा या नही इस पर वित्त मंत्रालय ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
Central Government employees News ( Cge News )
अब केंद्र के सरकारी कर्मचारी को बढ़ा हुआ डीए मार्च के वेतन में जोड़ कर दिया जाएगा यानि अप्रैल के वेतन में सभी केंद्र के सरकारी कर्मचारी को बढ़ा हुआ डीए प्राप्त होगा। डीए की वृद्धि का फैसला 7 मार्च 2024 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था।
डीए में 50% की दर से भुगतान किया जाएगा
केंद्र के वित्त मंत्रालय के एक व्यय विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई थी जिसमे बताया गया था कि अब मूल वेतन पर डीए 46 नही बल्कि 50% से बढ़ेगा।
क्या मूल वेतन में डीए मर्ज किया जायेगा
अभी केंद्र सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है की मूल वेतन में डीए को मर्ज किया जाए। पर 7th pay commission ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जब डीए 50% हो जाए तो उसको मूल वेतन में मर्ज कर दिया जाए। क्योंकि जब मूल वेतन बढ़ता है तो ग्रेच्यूटी, चिल्ड्रेन इजुएक्शन ट्रासपोर्ट एलाउंस, एचआरए आदि में भी वृद्धि होती है।
डीए कैसे बढ़ता है ?
डीए का संबंध मुद्रा स्फीति से होता है जैसे जैसे महंगाई बढ़ती है वैसे वैसे डीए बढ़ता रहता है। ताकि मुद्रा स्फीति को नियंत्रण किया जा सके।
डीए बढ़ने से cge में खुशी का माहौल
जब से यह खबर आई है कि सा में वृद्धि हो रही है तब से केंद्रीय सरकारी कर्मचारी खुशियां मना रहे है। कुछ केंद्रीय कर्मचारी का कहना है कि वह इस पल काफी समय से इंतजार कर रहे थे।
डीए साल में दो बार बढ़ता है
डीए की बात करे तो डीए में वृद्धि साल में दो बार होती है पहली जनवरी में और दूसरी जुलाई में ।
क्या कोविड में रोका गया डीए सरकारी कर्मचारी को मिलेगा ?
कोविड के दौरान भारत सरकार ने केंद्र के सरकारी कर्मचारी और पेंशन लेने वालो का डीए 18 महीनो (जनवरी 2020 से जून 2021) के लिए रोक लिया था पर कुछ समय पहले भारतीय मजदूर संघ के महासचिव मुकेश सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को एक पत्र लिखा जिसमे उन्होंने रुके हुए 18 महीने के डीए को जारी करने की रिक्वेस्ट की है। अब देखना है यह है कि रुका हुआ डीए कब तक जारी किया जायेगा।
निष्कर्ष : Dopt Cge News in Hindi
Cge news में आज इतना ही अगर आपको डीए से जुड़ी दूसरी जानकारी या केंद्र सरकार से जुड़ी किसी खबर को जानना है तो हमे कमेंट करके बता सकते है। हम कोशिश करेंगे आपको cge से जुड़ी सारी जानकारी जल्द से जल्द आपके सामने ला सके।
तब तक आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते है और नए नए तकनीक और शिक्षा से जुड़े आर्टिकल को पढ़ सकते है। जैसे ही डीए से जुड़ी कोई नई खबर आयेगी तो हम आपको सूचित कर देंगे ताकि आपको डीए की जानकारी के लिए इधर उधर न भटकना पड़े।
Read this also:- Bing Ai Image Generator से बनाए सोशल मीडिया की Free 3D Real Photo मात्र 5 से 10 सेकंड में
मैं आशा करता हूं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारे द्वारा यह वेबसाइट हाल ही में शुरू की गई है आप हमारे दूसरे आर्टिकल पढ़ कर हमे उत्साहित कर सकते है ताकि हम ज्यादा से ज्यादा कंटेंट आपके लिए जल्द से जल्द ला सके। अगर मुझसे इस आर्टिकल में कोई गलती हो गई हो क्षमा करे और कमेंट में लिख कर हमे सूचित करें। ताकि हम उस गलती को जल्द से जल्द ठीक कर दे। अंत तक हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद